अमेरिका के वरिष्ठ जनरल मार्क और पाकिस्तान सेना प्रमुख ने सुरक्षा स्थिति पर की चर्चा : पेंटागन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 2 2021 10:07AM
अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को फोन पर पाकिस्तान तथा क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा माहौल पर चर्चा की।
वाशिंगटन। अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को फोन पर पाकिस्तान तथा क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा माहौल पर चर्चा की। अफगानिस्तान से 31 अगस्त को अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ किसी शीर्ष अमेरिकी अधिकारी की फोन पर यह पहली बातचीत है।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना का विरोध करने का कोई कारण नहीं: उमर अब्दुल्ला
सैकड़ों अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से अपने देश जाने के रास्ते में अभी पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हैं। ज्वाइंट स्टाफ प्रवक्ता कर्नल डेव बटलर ने एक बयान में कहा, ‘‘वरिष्ठ नेताओं ने पाकिस्तान और क्षेत्र में सुरक्षा के मौजूदा माहौल समेत आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़