Saudi Arabia भारत में सरकारी संपत्ति कोष का कार्यालय खोलने पर विचार करेगा

Saudi arab
प्रतिरूप फोटो
ANI

फालिह ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के अनुरोध पर स्वीकृति जताते हुए कहा, मैं आपकी पेशकश पर यह वादा करता हूं कि हम भारत में निवेश सुविधा के लिए एक कार्यालय खोलेंगे। गोयल ने उनसे अनुरोध किया था कि सऊदी अरब भारत में एक निवेश सुविधा केंद्र खोले

 सऊदी अरब ने सोमवार को कहा कि वह भारत में अपने सरकारी संपत्ति कोष का एक कार्यालय खोलने पर विचार कर रहा है। सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल फालिह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि इस सरकारी संपत्ति कोष के कार्यालय की संभावनाएं तलाशने के लिए अगले कुछ हफ्तों में गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी के दौरे पर एक प्रतिनिधिमंडल आएगा।

फालिह ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के अनुरोध पर स्वीकृति जताते हुए कहा, मैं आपकी पेशकश पर यह वादा करता हूं कि हम भारत में निवेश सुविधा के लिए एक कार्यालय खोलेंगे। गोयल ने उनसे अनुरोध किया था कि सऊदी अरब भारत में एक निवेश सुविधा केंद्र खोले ताकि द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया जा सके।

इस पर फालिह ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल गिफ्ट सिटी, मुंबई या दिल्ली में इस निवेश सुविधा केंद्र की संभावनाएं तलाशेगी। गांधीनगर स्थित गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्त प्रौद्योगिकी (गिफ्ट) सिटी वित्तीय सेवाओँ के एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र के तौर पर तेजी से उभरी है। इसके साथ ही सऊदी अरब के मंत्री ने रियाद में भारतीय स्टार्टअप की मदद के लिए एक डिजिटल एवं भौतिक केंद्र स्थापित करने की भी पेशकश की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़