सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक बल अब संघर्षविराम का अच्छी तरह पालन कर रहे हैं: सऊदी अरब, अमेरिका

Saudi Arabia and US
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

सऊदी अरब और अमेरिका द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के मुताबिक बुधवार को प्रतिद्वंद्वी सैन्य बलों के बीच भीषण लड़ाई हुई। सूडान में जनरल अब्दुल फतह बुरहान की अगुवाई वाली सेना और जनरल मोहम्मद हमदान डागालो के नेतृत्व वाले रैपिड सपोर्ट फोर्स (अर्द्धसैनिक बल) के मध्य कई महीने से बढ़ रहे तनाव के बीच मध्य अप्रैल में संघर्ष शुरू हुआ था।

सऊदी अरब और अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक बल कुछ दिनों की छिटपुट झड़पों के बाद संघर्ष विराम का अच्छी तरह से पालन कर रहे हैं। इस नये संघर्षविराम की मध्यस्थता रियाद और वाशिंगटन ने की, जो सोमवार से लागू है लेकिन खार्तूम और पश्चिमी दारफुर क्षेत्र में संघर्ष जारी है। सऊदी अरब और अमेरिका द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के मुताबिक बुधवार को प्रतिद्वंद्वी सैन्य बलों के बीच भीषण लड़ाई हुई। सूडान में जनरल अब्दुल फतह बुरहान की अगुवाई वाली सेना और जनरल मोहम्मद हमदान डागालो के नेतृत्व वाले रैपिड सपोर्ट फोर्स (अर्द्धसैनिक बल) के मध्य कई महीने से बढ़ रहे तनाव के बीच मध्य अप्रैल में संघर्ष शुरू हुआ था।

‘सूडानी डॉक्टर्स सिंडीकेट’ के मुताबिक, इस संघर्ष में कम से कम 863 नागरिक मारे गये हैं, जिनमें कम से कम 190 बच्चे शामिल हैं। हफ्तेभर से जारी संघर्षविराम, समझौते का सातवां प्रयास है। इसके पहले के सात समझौतों का उल्लंघन कर दिया गया था। शांति स्थापित होने की बृहस्पतिवार को मिली खबर के बीच मानवीय सहायता मिशन से जुड़े लोग ‘तत्काल जरूरत की चिकित्सा संबंधी आपूर्ति’ सूडान के विभिन्न स्थानों पर पहुंचा सके हैं। राजधानी खार्तूम और देश के अन्य क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं को बाहल करने के लिए प्रयास जारी हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को दोनों पक्षों को मौजूदा संघर्षविराम का पालन नहीं करने पर संभावित प्रतिबंधों की चेतावनी दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़