पड़ोस में हो रहीं गलत चीजों से मुंह नहीं फेर सकते, मालदीव के 'इंडिया आउट' अभियान पर बोले जयशंकर- कोई बच नहीं सकता

Jaishankar
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 30 2024 2:21PM

मालदीव में 'इंडिया आउट' अभियान पर जयशंकर ने कहा कि दिन के अंत में पड़ोसियों को एक-दूसरे की ज़रूरत होती है। उन्होंने कहा कि इतिहास और भूगोल बहुत शक्तिशाली ताकतें हैं। इससे कोई बच नहीं सकता।

लाल सागर में व्यापारी नौसेना के जहाजों पर हमले और क्षेत्र में भारतीय नौसेना के जहाजों की तैनाती के बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत की अधिक क्षमता, उसकी अपनी रुचि और प्रतिष्ठा आज इस बात की गारंटी देती है कि वह वास्तव में कठिन परिस्थितियों में मदद करता है। भारतीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई में एक बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि भारतीय नौसेना ने इस क्षेत्र में अपने 10 जहाज तैनात किए हैं।

इसे भी पढ़ें: हटाने के लिए हमारी लाश से गुजरना होगा...चीन समर्थक मुइज्जू के समर्थन में कौन खुलकर उतर गया?

उन्होंने कहा कि भारत की अधिक क्षमता, हमारा अपना हित और हमारी प्रतिष्ठा आज इस बात की गारंटी देती है कि हम वास्तव में कठिन परिस्थितियों में मदद करें। जयशंकर ने कहा कि अगर हमारे पड़ोस में बुरी चीजें हो रही हैं तो हमें एक जिम्मेदार देश नहीं माना जाएगा और हम कहते हैं कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मालदीव में 'इंडिया आउट' अभियान पर जयशंकर ने कहा कि दिन के अंत में पड़ोसियों को एक-दूसरे की ज़रूरत होती है। उन्होंने कहा कि इतिहास और भूगोल बहुत शक्तिशाली ताकतें हैं। इससे कोई बच नहीं सकता।

इसे भी पढ़ें: मालदीव: विपक्षी दल राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश करने को तैयार

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री डाकुओं द्वारा ईरानी ध्वज वाले मछली पकड़ने वाले जहाज पर हमला करने के बाद मछली पकड़ने वाले जहाज के 19 पाकिस्तानी चालक दल को बचाया। आईएनएस सुमित्रा को सोमालिया के पूर्व और अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती रोधी और समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए तैनात किया गया है। जहाज ने सोमवार को ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज इमान पर समुद्री डकैती के प्रयास को विफल कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़