Ajit Doval Putin Meet: मोदी का इंतजार रहेगा...NSA डोभाल से मिलकर बोले रूसी राष्ट्रपति पुतिन

NSA
@airnewsalerts
अभिनय आकाश । Sep 12 2024 6:26PM

पुतिन ने कहा कि कजान में पीएम मोदी का इंतजार रहेगा। दरअसल, अक्टूबर के महीने में रूस के कजान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। पीएम मोदी इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए ही रूस पहुचेंगे।

 रूस और यूक्रेन के बीच 900 से भी अधिक दिनों से जंग जारी है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल रूस के दौरे पर हैं। रूस दौरे पर एनएसए डोभाल ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। रूसी राष्ट्रपति ने 22 अक्टूबर को द्विपक्षीय मुलाकात का प्रस्ताव दिया। पुतिन ने कहा कि कजान में पीएम मोदी का इंतजार रहेगा। दरअसल, अक्टूबर के महीने में रूस के कजान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। पीएम मोदी इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए ही रूस पहुचेंगे। 

इसे भी पढ़ें: BRICS Summit: आतंकवाद के बढ़ते खतरे पर जोर, आईसीटी की ओर, NSA डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में जानें क्या कहा

जब पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से फोन पर बात की थी। उसी दौरान पीएम मोदी ने एनएसए को रूस दौरे पर भेजने की बात कही थी। आपको बता दें कि भारत रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने में जुटा है और हर पक्ष से बातचीत कर रहा है। अजित डोभाल ब्रिक्स देशों के एनएसए स्तर की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को में हैं। डोभाल की यात्रा इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ-साथ वो भी मौजूद थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़