यूक्रेन का दावा, रूस की सेना ने पड़ोसी बेलारूस से देश पर किया हमला
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 24 2022 12:51PM
यूक्रेन ने दावा किया है कि, रूस की सेना ने पड़ोसी बेलारूस से देश पर हमला किया है।गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बृहस्पतिवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की, जिसके बाद यूक्रेन के कई शहरों में भीषण धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।
कीव। यूक्रेन की सीमा रक्षा एजेंसी ने कहा कि रूस की सेना ने पड़ोसी बेलारूस से देश पर हमला किया है। एजेंसी ने कहा कि रूसी सैनिकों ने बेलारूस से तोपों से गोले दागे। यूक्रेन के सैनिक भी जवाबी गोलीबारी कर रहे हैं। साथ ही कहा कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में विद्रोही नेताओं ने अपने बचाव के लिए रूस से मांगी सैन्य सहायता, पुतिन को लिखा पत्र
सैन्य अभ्यास के लिए रूस ने अपने सहयोगी बेलारूस में सैनिकों की तैनाती की है। गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बृहस्पतिवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की, जिसके बाद यूक्रेन के कई शहरों में भीषण धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। रूस की सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के हवाई अड्डों और अन्य सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाया है, आबादी वाले क्षेत्रों को लक्षित नहीं किया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़