रूस का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने से एक बार फिर इनकार
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने रिपोर्ट नहीं देखी है लेकिन, “इस मामले में रूस की सैद्धांतिक स्थिति सब जानते हैं, हमारे देश ने अमेरिका समेत अन्य देशों के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया है।’’
मॉस्को। क्रेमलिन ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की बात से सोमवार को एक बार फिर इनकार किया। इससे पहले विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर की रिपोर्ट में पाया गया था कि रूसी हस्तक्षेप के कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं।
इसे भी पढ़ें: मूलर की रिपोर्ट के बाद डेमोक्रेट बैकफुट पर पूरी रिपोर्ट जारी करने की मांग
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने रिपोर्ट नहीं देखी है लेकिन, “इस मामले में रूस की सैद्धांतिक स्थिति सब जानते हैं, हमारे देश ने अमेरिका समेत अन्य देशों के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया है।’’
इसे भी पढ़ें: मूलर ने रूसी हस्तक्षेप की जांच रिपोर्ट अमेरिकी अटॉर्नी जनरल को सौंपी
"The Special Counsel’s investigation did not find that the Trump campaign or anyone associated with it conspired or coordinated with Russia in its efforts to influence the 2016 US presidential election,” Attorney General Barr’s letter to Congress says. https://t.co/M0N4Ywtq14 pic.twitter.com/GSxplcXd7H
— ABC News (@ABC) March 25, 2019
अन्य न्यूज़