Trump call Putin: रूस ने किसी भी फोन कॉल की बात से किया इनकार, ट्रंप-पुतिन की बातचीत का सच क्या है?

Trump-Putin
ANI
अभिनय आकाश । Nov 11 2024 3:59PM

क्रेमलिन ने उन खबरों का खंडन किया कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी और कहा कि पुतिन के पास ट्रंप से बात करने की अभी तक कोई ठोस योजना नहीं है। वाशिंगटन पोस्ट ने सबसे पहले अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी थी कि यह कॉल हुई थी और कहा गया था कि ट्रंप ने पुतिन से कहा था कि उन्हें यूक्रेन युद्ध को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। बाद में समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भी अज्ञात स्रोत का हवाला देते हुए कॉल पर रिपोर्ट दी।

रूस ने अमेरिकी मीडिया की उन रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते अपनी चुनावी जीत के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मॉस्को में एक दैनिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कोई बातचीत नहीं हुई। यह पूरी तरह से झूठ है, यह पूरी तरह से काल्पनिक है। वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि हाल में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने 70 से ज्यादा विश्व नेताओं से बात की है। इनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: India-Canada, Israel-Gaza, Russia-Ukraine War व China-Myanmar से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

क्रेमलिन ने उन खबरों का खंडन किया कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी और कहा कि पुतिन के पास ट्रंप से बात करने की अभी तक कोई ठोस योजना नहीं है। वाशिंगटन पोस्ट ने सबसे पहले अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी थी कि यह कॉल हुई थी और कहा गया था कि ट्रंप ने पुतिन से कहा था कि उन्हें यूक्रेन युद्ध को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। बाद में समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भी अज्ञात स्रोत का हवाला देते हुए कॉल पर रिपोर्ट दी।

इसे भी पढ़ें: करीब आने वाली हैं 2 महाशक्तियां? पुतिन ने ट्रंप को बताया बहादुर इंसान, अमेरिका की नई हुकूमत संग कैसे होंगे रिश्तें इस पर दिल खोलकर की बात

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि ये पूरी तरह से झूठ है। यह पूरी तरह से काल्पनिक है, यह सिर्फ गलत जानकारी है। दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। यह पूछे जाने पर कि क्या पुतिन की ट्रंप के साथ संपर्क की कोई योजना है, पेस्कोव ने कहा कि अभी तक कोई ठोस योजना नहीं है। इससे पहले, मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि ट्रम्प ने पुतिन को यूक्रेन में युद्ध न बढ़ाने की सलाह दी और उन्हें यूरोप में वाशिंगटन की बड़ी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़