रूसी दखल मामले में अपनी रिपोर्ट पर 17 जुलाई को गवाही देंगे रॉबर्ट मूलर
समिति के अध्यक्ष एडम शिफ ने ट्वीट किया कि रॉबर्ट मूलर समन जारी होने के बाद कांग्रेस के समक्ष गवाही देने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने लिखा कि ट्रंप को विजयी बनाने के लिए रूस ने हमारे लोकतंत्र पर हमला किया।
वॉशिंगटन। अमेरिका के विशेष वकील रॉबर्ट मूलर 2016 में देश के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल के मामले में अपनी रिपोर्ट पर 17 जुलाई को गवाही देने के लिए तैयार हो गए हैं। प्रतिनिधि सभा की न्यायिक एवं खुफिया समिति ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
For all those who didn’t read the Mueller report it was just announced that it will be adapted for TV courtesy of the House of Representatives and a subpoena for Robert Mueller himself to testify in front of the cameras, and the world.
— Dan Rather (@DanRather) June 26, 2019
समिति के अध्यक्ष एडम शिफ ने ट्वीट किया कि रॉबर्ट मूलर समन जारी होने के बाद कांग्रेस के समक्ष गवाही देने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने लिखा कि ट्रंप को विजयी बनाने के लिए रूस ने हमारे लोकतंत्र पर हमला किया।
इसे भी पढ़ें: जापान में जी-20 के दौरान शी जिनपिंग और पुतिन से मिलेंगे ट्रंप
ट्रंप ने इसका स्वागत किया और उस सहायता का इस्तेमाल किया। जैसा मूलर ने कहा,प्रत्येक अमेरिकी को इससे चिंतित होना चाहिए और अब प्रत्येक अमेरिकी को यह सीधे मूलर से सुनने को मिलेगा।
अन्य न्यूज़