टिलरसन ने दक्षिण एशिया नीति पर अपने चीनी समकक्ष से की बात

Rex Tillerson speaks with Chinese counterpart on South Asia policy
[email protected] । Aug 24 2017 2:11PM

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने अपने चीनी समकक्ष यांग जीची से फोन पर बात की और उन्हें ट्रंप प्रशासन की दक्षिण एशिया की रणनीति के बारे में बताया।

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने अपने चीनी समकक्ष यांग जीची से फोन पर बात की और उन्हें ट्रंप प्रशासन की दक्षिण एशिया की रणनीति के बारे में बताया। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मलेन में संवाददाताओं को बताया, “विदेश मंत्री ने आज सुबह अपने चीनी समकक्ष यांग जीची से फोन पर बातचीत की। विदेश मंत्री टिलरसन ने उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप की दक्षिण एशिया की नीति का विवरण दिया। उनकी बातचीत अफगानिस्तान और पाकिस्तान नीति संबंधी तत्वों पर केंद्रित थी।”

नोर्ट ने बताया, “दोनों पक्षों ने वैश्विक, क्षेत्रीय और आपसी चिंता के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। यह बातचीत हमारी अमेरिका-चीन रणनीतिक द्विपक्षीय वार्ता के तहत थी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़