भ्रष्टाचार मामले में नेतन्याहू को दोषी ठहराने की अनुशंसा
अटॉर्नी जनरल अब निर्णय करेंगे कि मामले में प्रधानमंत्री को अभियुक्त बनाया जाए या नहीं, जो दूरसंचार कंपनी बेजेक को कथित तौर पर विनियामक फायदे देने से जुड़ा हुआ है।
यरूशलम। इस्राइल की पुलिस ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा को रिश्वत तथा अन्य अपराधों के लिए रविवार को दोषी ठहराने की अनुशंसा की। प्रधानमंत्री के खिलाफ हाल के महीने में यह तीसरी अनुशंसा है।
AFP: Israeli PM Benjamin Netanyahu denies bribery allegations after police recommend indictment (file pic) pic.twitter.com/2O37t57bnC
— ANI (@ANI) December 2, 2018
यह भी पढ़ें: यूक्रेन की वर्तमान सरकार रहने तक युद्ध जारी रहेगा: व्लादिमीर पुतिन
अटॉर्नी जनरल अब निर्णय करेंगे कि मामले में प्रधानमंत्री को अभियुक्त बनाया जाए या नहीं, जो दूरसंचार कंपनी बेजेक को कथित तौर पर विनियामक फायदे देने से जुड़ा हुआ है। एक संबंधित मीडिया कंपनी से सकारात्मक कवरेज के बदले उसे फायदा पहुंचाने के आरोप हैं। पुलिस ने फरवरी में नेतन्याहू को भ्रष्टाचार से जुड़े दो अन्य मामलों में दोषी ठहराने की अनुशंसा की थी।
अन्य न्यूज़