Rajnath Singh ने पेरिस के पास स्थित सफरान के इंजन निर्माण केंद्र का दौरा किया

Rajnath Singh
ANI

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह ने पेरिस के पास गेनेविलियर्स में सफरान इंजन डिवीजन के आर एंड डी केंद्र का दौरा किया और एयरो-इंजन प्रौद्योगिकी में हो रहे नवीनतम विकास को देखा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पेरिस के पास स्थित फ्रांसीसी कंपनी सफरान के जेट इंजन विनिर्माण केंद्र का दौरा किया और एयरो-इंजन प्रौद्योगिकी में हो रहे नवीनतम विकास को देखा।

गेनेविलियर्स स्थित इस सुविधा केंद्र का सिंह का दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सफरान एक बड़ी परियोजना के तहत भारत में एक लड़ाकू विमान इंजन का सह-विकास करने पर विचार कर रहा है।

रक्षा मंत्री इटली की यात्रा करने के बाद फ्रांस के दौरे पर हैं। सिंह ने पेरिस में शीर्ष फ्रांसीसी रक्षा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के एक समूह के साथ भी बातचीत की और उन्हें भारत में रक्षा हार्डवेयर के सह-विकास और सह-उत्पादन के लाभों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि इन्हें अन्य देशों में निर्यात किया जा सकता है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह ने पेरिस के पास गेनेविलियर्स में सफरान इंजन डिवीजन के आर एंड डी केंद्र का दौरा किया और एयरो-इंजन प्रौद्योगिकी में हो रहे नवीनतम विकास को देखा।

इसमें बताया गया कि सफरान के वैश्विक सीईओ ओलिवियर एंड्रीज ने रक्षा मंत्री का केंद्र में स्वागत किया और उन्हें विस्तृत जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सफरान ने पारस्परिक रूप से सहमत संयुक्त परियोजनाओं पर अपने समकक्षों के साथ मिलकर काम करके भारत की विकास की गाथा का हिस्सा बनने में रुचि व्यक्त की।’’ सिंह 10 अक्टूबर की देर रात पेरिस पहुंचे थे। उन्होंने फ्रांस की राजधानी में भारतीय समुदाय से भी बातचीत की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़