भारतीय मूल के राहुल गुप्ता अमेरिका में राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति कार्यालय के निदेशक चुने गए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 14 2021 9:04AM
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वेस्ट वर्जीनिया के पूर्व स्वास्थ्य आयुक्त भारतीय-अमेरिकी डॉ राहुल गुप्ता को राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति कार्यालय का अगला निदेशक चुना है।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वेस्ट वर्जीनिया के पूर्व स्वास्थ्य आयुक्त भारतीय-अमेरिकी डॉ राहुल गुप्ता को राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति कार्यालय का अगला निदेशक चुना है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया की एक खबर से मिली।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान गृहयुद्ध पर लगेगा विराम? अफगान प्रतिनिधिमंडल और तालिबान के बीच कतर में होगी वार्ता
‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी देने वाले व्हाइट हाउस के दो अधिकारियों के हवाले से बताया कि डॉ गुप्ता को नेशनल ड्रग कंट्रोल पॉलिसी कार्यालय के अगले निदेशक के रूप में नामित किया जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़