अर्जेंटीना की मीडिया ने उड़ाया प्रधानमंत्री मोदी का मजाक, नस्लीय टिप्पणी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंच गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंच गए। लेकिन इसी बीच अर्जेंटीना के एक समाचार चैनल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी टीवी कॉमेडी सीरियल 'सिम्पसंस' के करेक्टर 'अपू' से की है। चैनल में कहा गया कि "अपू आता है" क्योंकि भारतीय प्रधान मंत्री का विमान अपू की छवि के साथ अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में आया।
'सिम्पसंस' एक कॉमेडी सीरियल है, जिसके किरदार असल कलाकार नहीं, कार्टून हैं। ये अमरीका का सबसे लंबे वक़्त तक चलने वाला सीरियल है। इसमे तमाम किरदार हैं। मगर अपू इकलौता भारतीय किरदार इस सीरियल में दिखाया गया है। सीरियल के लेखकों ने उसे इस तरह से गढ़ा है जिससे भारतीय मूल के लोगों की एक ख़ास तरह की छवि बनती दिखती है।
सीरियल में अपू नाम का एक भारतीय मूल का किरदार था जो ख़ास अंदाज़ में अमरीकी अंग्रेज़ी बोलता है। वो एक दुकानदार है। उसके आठ बच्चे हैं। वो हमेशा मज़ाक़ का विषय बना रहता है। भारतीय मूल के लोगों को कभी अंदाज़ा ही नहीं हुआ कि 'सिम्पसंस' सीरियल के ज़रिए उन पर नस्लवादी छींटाकशी की जा रही है। अमरीका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने अपू को इस कदर अपना लिया था कि उन्हें एहसास ही नहीं हुआ कि उन्हें नस्लीय नज़रिए से पेश किया गया है।
इस कमेंट पर सोशल मीडिया के रियक्शन-
#CronicaTV, local #Argentina channel, used the headline "Apu arrives" as the #Indian PM's plane touched down for the #G20Summit2018. Highly disrespectful to a state leader. Shame! How ignorant about #Apu! @mauriciomacri take note! https://t.co/S4607AvyYV
— Ash Forth (@ForthAsh) December 1, 2018
This couldn’t be true, right? https://t.co/xiEzNgpXip
— Hari Kondabolu (@harikondabolu) November 30, 2018
Hi, @PMOIndia !
— 🇮🇳 सुहाना 🇮🇳 #VSGT (@2Suhana25) November 30, 2018
What's happening?
Argentine TV @CronicaTV displays this racist image with the headline “Apu Arrived” as India Prime Minister @narendramodi arrives in Buenos Aires for the #G20Summit#VSGT pic.twitter.com/eLVmFs8K9I
WhiteSupremacism 101 https://t.co/WLYmnvXFQC
— ⚡️PikaChu 007 (@ZlatanicPikaChu) November 30, 2018
It is condemn able https://t.co/NuIAeqITJ7
— Syed Mohsin (@AAPkamohsin) November 30, 2018
अन्य न्यूज़