अमेरिका में फिर अश्वेत युवक को पुलिस ने मारी गोली, लोगों ने किया प्रदर्शन
अमेरिका में पुलिस की गोली से अश्वेत व्यक्ति की मौत हो गई।गवर्नर ने एक बार फिर सुबह से रात तक के कर्फ्यू की घोषणा की है। कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने मिनियापोलिस इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है।
ब्रुकलिन सेंटर (अमेरिका)। अमेरिका के मिनियापोलिस उपनगर में ट्रैफिक सिग्नल पर अश्वेत व्यक्ति को गोली मारने वाली पुलिस अधिकारी ने हैंडगन नहीं बल्कि टेजर चलाया था और व्यक्ति की पुलिस अधिकारी के साथ झड़प हुई थी। शहर के पुलिस प्रमुख ने सोमवार को इस बारे में बताया। टेजर एक गैर-घातक इलेक्ट्रोशॉक हथियार है जो किसी को निष्क्रिय करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ब्रुकलिन सेंट पुलिस प्रमुख टिम गैनन ने रविवार को 20 वर्षीय डौंटे राइट की गोली लगने से मौत को ‘‘दुर्घटनावश गोली चलने से मौत’’ बताया है। पुलिस राइट को पकड़ने का प्रयास कर रही थी तभी यह घटना हुई। अधिकारी को यह कहते सुना गया, ‘‘मैं तुम पर टेजर चलाऊंगी टेजर...। टेजर...।’’ घटना का यह वीडियो अधिकारी के बॉडी कैमरा में कैद हुआ है जिसे संवाददाता सम्मेलन में जारी किया गया। व्यक्ति के पुलिस की गिरफ्त से निकलकर अपनी कार में बैठने के बाद अधिकारी ने अपना हथियार वापस रख लिया था। अधिकारी ने अपने हैंडगन से गोली चलायी जिसके बाद कार ने गति पकड़ ली।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में ट्रैफिक सिग्नल पर अश्वेत अधिकारी से दुर्व्यवहार, गवर्नर ने समीक्षा का निर्देश दिया
इसके बाद अधिकारी को यह कहते सुना गया, ‘‘गोली चलाओ।’’ गोलीबारी की इस घटना के बाद शहर में एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन हुए, जहां पहले ही अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में चार अधिकारियों के खिलाफ सुनवाई चल रही है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि वह बॉडी कैमरा फुटेज को देख रहे हैं। एक रात पहले ही अधिकारियों की प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हुई थी। बाइडन ने राष्ट्रपति कार्यालय से कहा, ‘‘हम लोग अश्वेत समुदाय के गुस्से, दर्द और पीड़ा को समझते हैं, जो जायज है। लेकिन हिंसा और लूटपाट को सही नहीं ठहराया जा सकता है।’’ गवर्नर ने एक बार फिर सुबह से रात तक के कर्फ्यू की घोषणा की है। कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने मिनियापोलिस इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के मिनेसोटा में पुलिस की कार्रवाई में कार चालक की मौत
सोमवार रात तक मिनेसोटा नेशनल गार्ड के कर्मियों की संख्या मौजूदा 1,000 से दोगुनी होने की संभावना है। ब्रुकलिन सेंटर पुलिस थाना के बाहर दंगा रोधी पुलिसकर्मियों और जवानों की संख्या बढ़ा दी गयी है। 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने राइट का नाम लेकर नारे लगाये और बैनर दिखाये जिस पर लिखा था, ‘‘डौंटे की आखिर मौत कैसे हुई?’’, ‘‘गोली नहीं दागो’’। कुछ लोग अपने मकान की खिड़कियों से ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का झंडा दिखा रहे थे। मूवमेंट फॉर द ब्लैक लाइव्स के नेशनल फील्ड डाइरेक्टर कारिसा लेविस ने कहा कि तथ्य यह है कि राइट को उसी जगह कुछ ही मील की दूरी से गोली मारी गयी जहां उन्होंने पिछले साल जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की थी। गैनन ने कहा कि अधिकारी ने गलती की है और उन्होंने घटना के 24 घंटा के भीतर वीडियो फुटेज जारी कर दिया। ब्रुकलिन सेंटर के मेयर माइक इलियट ने घटना को बेहद दुखद बताया है। राइट के परिवार ने नागरिक अधिकारों के वकील बेन क्रम्प को अपना वकील रखा है जिन्होंने फ्लॉयड के मामले का प्रतिनिधित्व किया था।
Police have set off flash bangs and chemical munitions to clear the crowd out of Brooklyn Center police department parking lot. @MPRnews pic.twitter.com/Xsu5CiyuHg
— Tim Nelson (@timnelson_mpr) April 12, 2021
अन्य न्यूज़