हांगकांग में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की बिल्डिंग पर प्रदर्शनकारियों ने फेंका बम
हांगकांग में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए बनी बिल्डिंग पर प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल बम से हमला किया है।स्वास्थ्य रक्षा केंद्र ने कहा कि इमारत परिसर में संक्रमितों को रखने के प्रस्ताव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।एजेंसी ने पहले ही ग्रामीण इलाके में स्थित एक हॉलीडे पार्क को संक्रमितों को रखने के लिए तैयार किया है।
हांगकांग। हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने उस सार्वजनिक इमारत पर पेट्रोल बम से हमला किया जिसे कोरोनावायरस के संभावित संक्रमितों या उनका इलाज करने वाले कर्मियों को अस्थायी रूप रखने के लिए चिन्हित किया गया था। मध्य चीन से फैले विषाणु की वजह से हांगकांग ने सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा की है। यह शहर में चेतावनी का शीर्ष स्तर है। हांगकांग में अबतक छह लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, जिस इमारत में संक्रमित लोगों को रखने का प्रस्ताव था, उसके आसपास के निवासियों ने परिसर के बाहर प्रदर्शन किया और कुछ ने रास्ते को बाधित कर दिया।
VIDEO: Proposed virus quarantine building firebombed as nearby residents protest in Hong Kong.
— AFP news agency (@AFP) January 27, 2020
The city has declared the virus an "emergency" and the government is facing calls from some medical experts and politicians to close the border with the mainland pic.twitter.com/P9rriZCDza
इसे भी पढ़ें: नहीं थम रहा चीन में कोरोना वायरस का कहर, मरने वालों की संख्या हुई 56
पुलिस ने रविवार को बताया कि प्रदर्शनकारियों ने इमारत परिसर पर पेट्रोल बम से हमला किया। एएफपी के फोटोग्राफर ने दो अपार्टमेंट से आग की लपटें निकलते हुए देखी जिसपर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के सदस्य प्रयास कर रहे थे। स्वास्थ्य रक्षा केंद्र ने कहा कि इमारत परिसर में संक्रमितों को रखने के प्रस्ताव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। एजेंसी ने पहले ही ग्रामीण इलाके में स्थित एक हॉलीडे पार्क को संक्रमितों को रखने के लिए तैयार किया है।
इसे भी देेखें-Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय
अन्य न्यूज़