बुडापेस्ट में हजारों लोगों ने ‘दासता कानून’ के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
हंगरी सरकार द्वारा हाल ही में पारित एक नए ‘‘दासता कानून’’ के खिलाफ हजारों लोगों ने रविवार को रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ग्रेनेड फेंके।
बुडापेस्ट। हंगरी सरकार द्वारा हाल ही में पारित एक नए ‘‘दासता कानून’’ के खिलाफ हजारों लोगों ने रविवार को रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ग्रेनेड फेंके। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उन लोगों पर आँसू गैस के गोले छोड़े। प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान की सरकार ने नए को पारित किया है।
यह भी पढ़ें- पाक सेना प्रमुख ने 15 आतंकवादियों की मौत की सजा की पुष्टि की
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 15,000 से ज्यादा लोगों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। वर्ष 2010 में ओरबान के सत्ता में लौटने के बाद से देश में पहली बार रैली हुई है।
Never have I ever imagined that 10,000+ ppl will protest in🇭🇺 for independent judiciary and #FreeCourts. Budapest Day 5. pic.twitter.com/T2RNOVQo17
— Vig Dávid (@divaDgiV) December 16, 2018
People in Budapest join spontaneous protest in reaction to antidemocratic moves in parliament today. #FreeCourts #Hungary pic.twitter.com/Mj60Kaka96
— Todor Gardos (@TodorGardos) December 12, 2018
यूनियनों और विपक्षी दलों ने इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। इस कानून के मुताबिक, सालाना काम के घंटों में वृद्धि की गई है, जिसके तहत नियोक्ता अपने कर्मचारियों के साथ 250 से 400 घंटे तक अतिरिक्त काम करा सकता है और कर्मचारियों को भुगतान करने में तीन साल तक की देरी कर सकता है।
A fourth night of demonstrations turned violent in Budapest on Sunday, when thousands of people took to the streets to protest against new laws requiring workers to take on up to 400 hours' overtime a year. https://t.co/1SarozSBdk
— CNN International (@cnni) December 17, 2018
इस पर सरकार का कहना है कि श्रमशक्ति की कमी से जूझ रहे नियोक्ताओं और कंपनियों को इसकी जरूरत है तथा इससे उन लोगों को लाभ होगा जो अतिरिक्त समय तक काम कर वेतन से अधिक धन कमाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- आलोचना के बाद वाशिंगटन के पास स्थित सैन्य कब्रिस्तान के दौरे पर पहुंचे ट्रंप
रविवार को प्रदर्शनकारियों ने पार्लियामेंट स्क्वायर तक रैली निकाली। इस दौरान लोग ‘‘ओरबान सत्ता छोड़ो’’ का नारा लगाते रहे। बुधवार को यह कानून लागू किया गया था।
अन्य न्यूज़