प्रधानमंत्री शेख हसीना ढाका मेट्रो के दूसरे खंड का उद्घाटन करेंगी

Sheikh Hasina
प्रतिरूप फोटो
ANI

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ढाका मेट्रो परियोजना (तीन लाइनों) पर एक सलाहकार के रूप में अलग-अलग स्तर की भागीदारी के साथ काम कर रहा है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार को ढाका मेट्रो की लाइन-6 के दूसरे खंड का उद्घाटन कर सकती हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगरगांव से मोतीझील तक 9.53 किलोमीटर लंबे इस खंड में आठ स्टेशन शामिल हैं।

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ढाका मेट्रो परियोजना (तीन लाइनों) पर एक सलाहकार के रूप में अलग-अलग स्तर की भागीदारी के साथ काम कर रहा है।

सूत्रों ने कहा कि हसीना ढाका मेट्रो के दूसरे खंड के उद्घाटन के अलावा इसकी लाइन-5 के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन कर सकती हैं। पिछले साल 28 दिसंबर को, बांग्लादेश ने दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में से एक राजधानी ढाका में आवागमन को सुगम बनाने के लिए जापान की सहायता से अपनी पहली मेट्रो रेल सेवा शुरू की थी।

हसीना ने इस परियोजना का उद्घाटन किया था। एक आधिकारिक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “कल (शनिवार को) प्रधानमंत्री ढाका मेट्रो की लाइन-6 के दूसरे खंड का उद्घाटन करेंगी। अगरगांव से मोतीझील तक 9.53 किलोमीटर लंबे इस खंड में आठ स्टेशन शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़