प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी समकक्ष शेख हसीना को दी चुनाव में जीत पर बधाई
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा ‘‘प्रधानमंत्री ने पड़ोसी होने के नाते, क्षेत्रीय विकास, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए करीबी साझेदार होने के नाते और भारत की ‘पड़ोस पहले’ की नीति की धुरी होने के नाते बांग्लादेश के लिए नयी दिल्ली की प्रतिबद्धता भी दोहराई।’’
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय चुनावों में जीत के लिए अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को फोन कर हार्दिक बधाई दी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत और बांग्लादेश के बीच साझेदारी हसीना के दूरदर्शितापूर्ण नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ती रहेगी। हसीना की जीत पर उन्हें बधाई देने वाले मोदी पहले नेता थे जिसके लिए हसीना ने उन्हें शुक्रिया कहा।
Indian Govt: PM Sheikh Hasina thanked PM Modi for being the first leader to call her to convey congratulations. She also thanked India for consistent and generous support which has benefited Bangladesh’s development, and appreciated PM’s reiteration of this commitment. https://t.co/WCgRZvyXte
— ANI (@ANI) December 31, 2018
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा ‘‘प्रधानमंत्री ने पड़ोसी होने के नाते, क्षेत्रीय विकास, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए करीबी साझेदार होने के नाते और भारत की ‘पड़ोस पहले’ की नीति की धुरी होने के नाते बांग्लादेश के लिए नयी दिल्ली की प्रतिबद्धता भी दोहराई।’’ दोनों नेताओं की बातचीत को पूरी तरह गर्मजोशी भरी करार देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि इससे भारत और बांग्लादेश के बीच करीबी एवं परंपरागत मैत्री संबंध साफ जाहिर होते हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने लोकतंत्र, विकास तथा बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के दृष्टिकोण में भरोसा मजबूत करने के लिए बांग्लादेश की जनता को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में विपक्षी गठबंधन ने चुनाव को खारिज किया, फिर से मतदान कराने की मांग की
विदेश मंत्रालय ने कहा ‘‘प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सबसे पहले बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने उस लगातार एवं उदार सहयोग के लिए भारत को शुक्रिया कहा जिससे बांग्लादेश के विकास में मदद मिली। उन्होंने, प्रधानमंत्री मोदी की इस बारे में प्रतिबद्धता जताने पर सराहना भी की।’’ बांग्लादेश के निर्वाचन आयोग के अनुसार, हसीना की अवामी लीग 300 सदस्यीय संसद में 267 से अधिक सीटें जीत कर चुनाव में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है।
अन्य न्यूज़