राष्ट्रपति जो बाइडन ने तूफान इडा, भीषण बाढ़ के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को तूफान इडा और इसके असर से आयी विनाशकारी बाढ़ से पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लंबी एवं अल्प अवधि के राहत अभियान पर ध्यान केंद्रित किया।
हिल्सबोरो टाउनशिप (अमेरिका)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को तूफान इडा और इसके असर से आयी विनाशकारी बाढ़ से पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लंबी एवं अल्प अवधि के राहत अभियान पर ध्यान केंद्रित किया। बाइडन के मैनविले, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क के क्वींस शहर का दौरा करने के दौरान इस तरह के शक्तिशाली तूफान का सामना करने में सक्षम बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए संघीय कोष का आह्वान करने की संभावना जताई जा रही थी। देश भर में बुनियादी ढांचे पर एक खरब डॉलर खर्च करने की बाइडन की योजना संसद में लंबित है।
इसे भी पढ़ें: एकतरफा प्रेम में लड़के ने नाबालिग लड़की की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार
न्यू जर्सी बाइडन का पहला पड़ाव रहा। मैनविले के दौरे से पहले आपातकालीन प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र में हालात की जानकारी लेने समरसेट काउंटी पहुंचने पर गवर्नर फिल मर्फी ने उनका अभिवादन किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व के छह राज्यों में पिछले सप्ताह हुई जबरदस्त बारिश के कारण नदियों के उफान और विनाशकारी बाढ़ के कारण कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के कमरहाटी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, 78 अस्पताल में भर्ती
कुछ लोग तेजी से भर गए बेसमेंट अपार्टमेंट और कारों में फंस गए थे, वे बच निकलने की कोशिश में बह गए थे। न्यू जर्सी में सबसे अधिक 27 लोगों की मौत हुई, जबकि न्यूयॉर्क में 13 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें से 11 मामले क्वींस शहर के थे। इससे पहले बाइडन ने शुक्रवार को लुइसियाना का दौरा किया था, जहां सबसे पहले तूफान इडा टकराया था।
अन्य न्यूज़