Nawaz Sharif के शाही स्वागत की तैयारी, 21 अक्तूबर को 'उम्मीद-ए-पाकिस्तान' से पहुंचेंगे इस्लामाबाद

Nawaj Sharif
अभिनय आकाश । Oct 12 2023 2:33PM

शरीफ बुधवार को उमरा के लिए सऊदी अरब पहुंचेंगे। वह एक हफ्ते तक सऊदी अरब में रहेंगे और इस दौरान अहम बैठकें करेंगे। वह 18 अक्टूबर को दुबई पहुंचेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को ब्रिटेन में अपने चार साल के आत्म-निर्वासन को समाप्त करते हुए दुबई से एक चार्टर्ड विमान से पाकिस्तान पहुंचेंगे। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नवाज को ले जाने वाली उड़ान का नाम "उम्मीद-ए-पाकिस्तान" होगा, जिसमें लगभग 150 यात्री सवार हो सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुकिंग हो चुकी है और सभी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। तीन बार के प्रधान मंत्री 73 वर्षीय को अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनावों में अपनी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी का नेतृत्व करने की उम्मीद है। शरीफ, पार्टी सदस्यों और पत्रकारों के साथ 21 अक्टूबर को दुबई से पाकिस्तान के लिए रवाना होने वाले हैं। विशेष उड़ान लाहौर जाने से पहले दुबई से इस्लामाबाद में उतरेगी, शरीफ मीनार-ए-पाकिस्तान में सभा को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के CWC प्रस्ताव पर भड़के हिमंत सरमा, पाकिस्तान और तालिबान से कर दी तुलना 

शरीफ बुधवार को उमरा के लिए सऊदी अरब पहुंचेंगे। वह एक हफ्ते तक सऊदी अरब में रहेंगे और इस दौरान अहम बैठकें करेंगे। वह 18 अक्टूबर को दुबई पहुंचेंगे। सऊदी यात्रा पर शरीफ के साथ उनके करीबी सहयोगी मियां नासिर जंजुआ, वकार अहमद, उनके दोस्त करीम यूसुफ और कुछ अन्य लोग होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि MIDJAC कंपनी के मालिक नासिर जंजुआ ने शरीफ के साथ लंदन में लगभग तीन साल निर्वासन में बिताए और कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान लौटे। इस साल की शुरुआत में, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के पूर्व प्रमुख बशीर मेमन ने खुलासा किया कि पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान और उनके तत्कालीन प्रधान सचिव आजम खान ने उन्हें बार-बार सभी कानूनी और अवैध तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया, जिसमें यातना और विरोधी का उपयोग भी शामिल था। 

इसे भी पढ़ें: Punjab के मोगा पहुंची NIA की टीम, पाकिस्तान में बैठे आतंकी लखबीर रोडे की 43 कनाल जमीन सील

मेमन ने कहा कि पीएम हाउस में यह योजना बनाई गई थी कि जंजुआ, जो शरीफ का 30 साल पुराना भरोसेमंद दोस्त रहा है, को मुख्य अपराधी बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह एक व्यापारी है और मरियम के खिलाफ सरकारी गवाह बनने के लिए एक आसान लक्ष्य होगा। वरिष्ठ पीएमएल-एन नेतृत्व। इसके बाद जंजुआ पाकिस्तान छोड़कर लंदन चले गए और इमरान खान के सत्ता में आने तक वापस नहीं लौटे। पीएमएल-एन के सीनेटर इशाक डार और इरफान सिद्दीकी ने कहा कि शरीफ बुधवार को सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़