पोर्नोग्राफी पर पोप फ्रांसिस ने किया बड़ा खुलासा, नन और प्रीस्ट भी मोबाइल पर देखते हैं पोर्न, कहा- इससे दिल में शैतानियत बसने लगती है

Pope Francis
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 27 2022 5:17PM

पोप फ्रांसिस ने कहा कि आप में से प्रत्येक सोचता है कि क्या आपके पास अनुभव है या डिजिटल पोर्नोग्राफी का प्रलोभन है। ये एक बुराई है कि इतने सारे लोगों के पास, इतने सारे आम आदमी, इतने सारे आम लोग और यहां तक ​​​​कि प्रीस्ट और नन भी पोर्न देखते हैं।

कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस ने बुधवार 26 अक्टूबर को "ऑनलाइन पोर्नोग्राफी के खतरों" को लेकर लोगों को चेताया है। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा दोष जो प्रीस्ट और ननों सहित कई लोगों के पास है, वे भी पोर्न देखते हैं। पोप नियमित रूप से लोगों को अश्लील सामग्री देखने खिलाफ चेतावनी देते रहते है। जून में पोप फ्रांसिस ने पोर्नोग्राफी को "सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा" घोषित करने का आह्वान किया था। संत पापा फ्राँसिस रोम में पढ़ रहे पादरियों और सेमिनारियों के साथ कैसे डिजिटल और सोशल मीडिया का सर्वोत्तम उपयोग किया जाना चाहिए के विषय पर बोल रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन के डर्टी बम ने डराया, जंग छोड़कर भागना चाहता है रूस? तीन दिन में दो बार अमेरिका से की बात

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पोप फ्रांसिस ने कहा कि आप में से प्रत्येक सोचता है कि क्या आपके पास अनुभव है या डिजिटल पोर्नोग्राफी का प्रलोभन है। ये एक बुराई है कि इतने सारे लोगों के पास, इतने सारे आम आदमी, इतने सारे आम लोग और यहां तक ​​​​कि प्रीस्ट और नन भी पोर्न देखते हैं। शैतान वहाँ से प्रवेश करता है, यह प्रीस्ट के हृदय को कमजोर करता है। अश्लील साहित्य के बारे में इन विवरणों में जाने के लिए मुझे क्षमा करें, लेकिन एक वास्तविकता है: एक वास्तविकता जो प्रीस्ट, सेमिनरियों, ननों, पवित्र आत्माओं को छूती है।

इसे भी पढ़ें: धार्मिक स्वतंत्रता अमेरिका की कूटनीति का एक अमूल्य हिस्सा है, इसका समर्थन करना राष्ट्रपति बाइडन की प्राथमिकता : ब्लिंकन

86 वर्षीय पोंटिफ ने सभी से "किसी भी प्रलोभन से बचने" के लिए अपने फोन से किसी भी डिजिटल अश्लील सामग्री को हटाने का आग्रह किया। पोप फ्रांसिस ने कहा कि एक साफ दिल जिसमें जीसस रहते हों, वो कभी पोर्न नहीं देखेगा। पोप फ्रांसिस ने वहां मौजूद लोगों को सलाह देते हुए कहा कि इस तरह की सभी चीजें फोन से डिलीट कर दीजिए। जिससे तुम्हारे हाथ में प्रलोभन का जरिया ही ना रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़