सिंगापुर में आपत्तिजनक वीडियो पर भारतीय मूल के भाई-बहन को पुलिस ने दी चेतावनी
चीनी समुदाय को निशाना बनाते हुए कथित तौर पर एक अपमानजनक वीडियो बनाने को लेकर सिंगापुर में भारतीय मूल की एक यूट्यूबर और उसके भाई को बुधवार को सशर्त चेतावनी दी गई। सशर्त चेतावनी पहली बार अपराध करने पर दी जाती है। इस चेतावनी की अवधि में अपराध दोहराने पर कार्रवाई की जाती है।
सिंगापुर। चीनी समुदाय को निशाना बनाते हुए कथित तौर पर एक अपमानजनक वीडियो बनाने को लेकर सिंगापुर में भारतीय मूल की एक यूट्यूबर और उसके भाई को बुधवार को सशर्त चेतावनी दी गई। सशर्त चेतावनी पहली बार अपराध करने पर दी जाती है। इस चेतावनी की अवधि में अपराध दोहराने पर कार्रवाई की जाती है।
इसे भी पढ़ें: सिंगापुर में 2021 से बंद हो जाएगा हाथी दांत से बने सामान का कारोबार
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक प्रीति नायर और उसके भाई सुभाष नायर ने इस रैप वीडियो में चीनी समुदाय के खिलाफ फूहड़ भाषा का इस्तेमाल किया था। यह वीडियो 29 जुलाई को अपलोड किया गया था और इसे फेसबुक से हटाये जाने से पहले 40,000 से अधिक बार देखा जा चुका था।
इसे भी पढ़ें: साल 2017 में एयर स्टीवर्डेस से छेड़खानी के मामले में भारतीय नागरिक दोषी करार
चैनल न्यूज एशिया की खबर में पुलिस के एक बयान के हवाले से कहा गया है, ‘‘यदि इस वीडियो की इजाजत दी गई, तो अन्य समुदायों को निशाना बनाने वाले आपत्तिजनक एवं अपमानजनक वीडियो को भी मंजूरी देनी होगी। पुलिस ने अटॉर्नी जनरल कार्यालय से परामर्श कर बुधवार को इन दोनों को 24 महीने की सशर्त चेतावनी दी।
अन्य न्यूज़