Singapore की कंपनियों के CEOs से PM मोदी ने की मीटिंग, जानें क्या हुई बात?

Modi
@narendramodi
अभिनय आकाश । Sep 5 2024 3:50PM

प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर में सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की और भारत-सिंगापुर सहयोग को व्यापक और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर में बिजनेस लीडर्स के साथ गोलमेज बैठक की। आज सिंगापुर में पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले शीर्ष कारोबारी नेताओं में ब्लैकस्टोन सिंगापुर, टेमासेक होल्डिंग्स, सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कैपिटललैंड इन्वेस्टमेंट, एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डेटा सेंटर और सिंगापुर एयरवेज के सीईओ शामिल थे। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर में सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की और भारत-सिंगापुर सहयोग को व्यापक और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। 

इसे भी पढ़ें: अब एक करोड़ युवाओं को टॉप-500 कंपनियों में मिलेगा इंटर्नशिप का मौका, साथ ही 12 महीने तक मिलेगी 5000 रुपये की मदद

सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन में भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग ने गुरुवार को सिंगापुर के संसद भवन में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अपने प्रतिनिधिमंडलों के साथ द्विपक्षीय बैठक की। अपनी बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद, दोनों पक्षों ने डिजिटल प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर, कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रों में चार समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम लॉरेंस वोंग को भारत आने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने सिंगापुर की सेमीकंडक्टर कंपनी का किया दौरा, डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में बढ़ाएंगे सहयोग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर के चौथी पीढ़ी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए देश की उल्लेखनीय प्रगति की बृहस्पतिवार को सराहना की तथा इसे दुनिया भर के विकासशील देशों के लिए एक आदर्श बताया। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने इस समृद्ध देश के प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपके प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है। मेरी ओर से आपको बहुत-बहुत बधाई। मुझे पूरा भरोसा है कि 4जी (चौथी पीढ़ी के नेताओं) के नेतृत्व में सिंगापुर और भी तेजी से प्रगति करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़