SpiceJet की उड़ानें रद्द होने से यात्री दुबई में फंसे

SpiceJet
ANI

एअरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने तत्काल कदम उठाए तथा प्रभावित यात्रियों को अगली उड़ानों में पुनः बुकिंग दी और उनके लिए होटल में ठहरने की व्यवस्था की।

हवाई अड्डा प्राधिकरण को बकाया भुगतान न किए जाने के कारण उड़ानें रद्द होने से स्पाइसजेट के सैकड़ों यात्री बुधवार को दुबई हवाई अड्डे पर फंस गए। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार को परिचालन संबंधी कारणों से दुबई से भारत आने वाली कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दुबई से भारत के विभिन्न शहरों के लिए संचालित होने वाली स्पाइसजेट की करीब 10 उड़ानें बकाया भुगतान न होने के कारण रद्द कर दी गईं। सूत्र ने बताया कि दुबई में सैकड़ों यात्री फंस गए।

एअरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने तत्काल कदम उठाए तथा प्रभावित यात्रियों को अगली उड़ानों में पुनः बुकिंग दी और उनके लिए होटल में ठहरने की व्यवस्था की। प्रवक्ता ने कहा कि दुबई से एअरलाइन की सभी निर्धारित उड़ानें अब योजना के अनुसार संचालित हो रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़