पाक पूर्व PM नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को इस आरोप में किया गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को धन शोधन के मामले में यहां बृहस्पतिवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह जेल में बंद अपने पिता से मिलने आई थीं। राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष 45 वर्षीय मरियम को लाहौर की कोट लखपत जेल से गिरफ्तार किया।
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को धन शोधन के मामले में यहां बृहस्पतिवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह जेल में बंद अपने पिता से मिलने आई थीं। राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष 45 वर्षीय मरियम को लाहौर की कोट लखपत जेल से गिरफ्तार किया।
Maryam Nawaz was detained while she was visiting her father Nawaz Sharif at the Kot Lakhpat jail.https://t.co/9HeEQ0qAn0
— Dawn.com (@dawn_com) August 8, 2019
PML-N sources confirmed that Maryam was taken into custody after she was shown the arrest warrants issued for her non-appearance before the bureau.https://t.co/yjUhRpIJbh
— Dawn.com (@dawn_com) August 8, 2019
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अधिकारी ने बताया कि हमने मरियम नवाज को चौधरी सुगर मिल्स मामले में धन शोधन के आरोप और आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के आरोप को लेकर गिरफ्तार किया है।’’ उन्होंने बताया कि मरियम को एनएबी मुख्यालय ले जाया गया है।
अन्य न्यूज़