पाकिस्तानी समाचार चैनल ‘बोल’ के एकंर मुरीद अब्बास की गोली मार कर हत्या
डीआईजी (दक्षिण) शरजील खराल ने बताया कि अब्बास के दोस्तों ने उन्हें घटना की सूचना दी। एंकर का किसी व्यक्ति के साथ पैसों को लेकर कुछ विवाद था, हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान जाहिर नहीं की है।
कराची। पाकिस्तान में समाचार चैनल ‘बोल’ के एंकर मुरीद अब्बास की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि कराची के खयाबन-ए-बुखारी इलाके में मंगलवार की रात व्यक्तिगत झगड़े में उन्हें गोली मारी गई।
Police officials said, citing initial details, that he was killed during a fight over a personal dispute in Khayaban-i-Bukhari area.https://t.co/KFksz9ntVU
— Dawn.com (@dawn_com) July 9, 2019
इसे भी पढ़ें: आईएमएफ का खुलासा, कड़ी आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है पकिस्तान
डीआईजी (दक्षिण) शरजील खराल ने बताया कि अब्बास के दोस्तों ने उन्हें घटना की सूचना दी। एंकर का किसी व्यक्ति के साथ पैसों को लेकर कुछ विवाद था, हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान जाहिर नहीं की है। उन्होंने बताया कि इसी घटना में अब्बास के दोस्त खिजर हयात को भी दो गोलियां लगीं। खिजर को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
अन्य न्यूज़