गैर-भारतीय सिखों को करतारपुर जाने के लिए पर्यटक वीजा देगा पाकिस्तान
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान सरकार लाहौर से करीब 125 किलोमीटर दूर करतारपुर नारोवाल स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब तक जाने के लिए यूरोप, कनाडा और अमेरिका के (गैर भारतीय) सिखों को पर्यटन वीजा जारी करेगी
लाहौर। पाकिस्तान सरकार गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के दौरान करतारपुर गलियारा और देश के अन्य ‘गुरद्वारे’ जाने वाले गैर-भारतीय सिखों को पर्यटन वीजा जारी करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए करतारपुर गलियारा समझौते के तहत, एक दिन के लिए भारत से आने वाले श्रद्धालुओं को वीजा की जरूरत नहीं होगी लेकिन वे केवल गुरुद्वारा बाबा गुरु नानक ही जा सकेंगे। हालांकि, दूसरे देशों से आने वालों को वीजा की जरूरत होगी और वे अन्य धार्मिक स्थानों पर भी जा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: करतारपुर के तीर्थयात्रियों से पाकिस्तान वसूलेगा 259 करोड़, भरेगा अपनी झोली
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान सरकार लाहौर से करीब 125 किलोमीटर दूर करतारपुर नारोवाल स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब तक जाने के लिए यूरोप, कनाडा और अमेरिका के (गैर भारतीय) सिखों को पर्यटन वीजा जारी करेगी।” अधिकारी ने कहा कि भारतीय श्रद्धालुओं को पाकिस्तान के अन्य पाक स्थलों पर जाने के लिए वीजा हासिल करना होगा।
अन्य न्यूज़