तालिबानियों के साथ खड़ा है पाकिस्तान, कहा- अफगानों ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ दिया
अभिनय आकाश । Aug 16 2021 8:17PM
पाकिस्तान ने पलटी मारते हुए न केवल तालिबान का स्वागत किया बल्कि आजादी का ऐलान करना उसकी दोहरी नीति को एक बार फिर उजागर करता है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तालिबान के समर्थन में बयान दिया है। इमरान खान ने कहा कि अफगानों ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ा है। अभी तक पाकिस्तान ये कहता आ रहा था कि हमारा कोई लेना-देना नहीं है तालिबान से और हम इनके साथ कोई संबंध नहीं रखेंगे। लेकिन अब पाकिस्तान ने पलटी मारते हुए न केवल तालिबान का स्वागत किया बल्कि आजादी का ऐलान करना उसकी दोहरी नीति को एक बार फिर उजागर करता है।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में तालिबानी कहर, तालिबान को लेकर ब्रिटिश संसद में होगी चर्चा
एक सरकारी शिक्षा कार्यक्रम के शुभारंभ को संबोधित करते हुए इमरान खान ने अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों" के अस्तित्व की आलोचना की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में "किसी और की संस्कृति" को अपनाया गया। उन्होंने कहा कि जब आप किसी की संस्कृति को अपनाते हैं तो आप उसे श्रेष्ठ मानते हैं और अंत में आप उसके गुलाम बन जाते हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़