पाकिस्तान ने असम के मुख्यमंत्री सरमा की ‘अखंड भारत’ संबंधी टिप्पणी खारिज की

Assam
Prabhasakshi

पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के ‘अखंड भारत’ के विचार का प्रचार करने संबंधी बयान को खारिज कर दिया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के ‘अखंड भारत’ के विचार का प्रचार करने संबंधी बयान को खारिज कर दिया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के बयान में सरमा की उस टिप्पणी का जिक्र किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अगर अपने पूर्वजों द्वारा किये गये देश के विभाजन को लेकर कोई पछतावा है तो उन्हें ‘‘अखंड भारत’’ के निर्माण के लिए भारत के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश को एकीकृत करने का प्रयास करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: ठाणे पुलिस का उल्हासनगर डकैती मामले को सुलझाने का दावा, चार लोग पकड़े गए

सरमा ने राहुल के नेतृत्व में हो रही कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के संदर्भ में यह बयान दिया था। विदेश कार्यालय के बयान में कहा गया है, ‘‘(सरमा द्वारा) निरर्थक दावा सत्तारूढ़ भाजपा के ‘हिंदुत्व’ बहुसंख्यकवादी एजेंडे और इसकी विस्तारवादी मानसिकता की अभिव्यक्ति है, जो अपने देश के धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ-साथ पड़ोसी देशों की पहचान और संस्कृति को मिटाना चाहती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़