पाक सरकार ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलट के बारे में ATC से मांगा स्पष्टीकरण

PAK GOVT

पाकिस्तान सरकार ने दुर्गटनाग्रस्त विमान के पायलट के बारे में विमानन प्राधिकरण से स्पष्टीकरण मांगा है।सरकार ने कहा है कि इस प्रकार की जानकारी पहले जांच बोर्ड को देनी चाहिए। नागर विमानन प्राधिकरण ने पीआईए को दो जून को लिखे पत्र में कहा था कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के पायलट ने एटीसी के निर्देशों का पालन नहीं किया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नाराज सरकार ने देश के नागर विमानन प्राधिकरण से उसके उस पत्र के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है जिसमें कहा गया था कि पिछले महीने कराची में दुर्घटनाग्रस्त हुए पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइन (पीआईए) के विमान के पायलट ने विमान यातायात नियंत्रण कक्ष के निर्देशों का पालन नहीं किया। सरकार ने कहा है कि इस प्रकार की जानकारी पहले जांच बोर्ड को देनी चाहिए। नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने धन की कमी से जूझ रही पीआईए को दो जून को लिखे पत्र में कहा था कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के पायलट ने विमान यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) के निर्देशों का पालन नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: जासूसी के आरोप में पकड़े गए 2 अधिकारियों के मामले पर PAK ने दी ये प्रतिक्रिया

पत्र पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित हुआ था और इससे सरकार को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। डॉन समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार सरकार ने कहा है कि 22 मई को हुई विमान दुर्घटना की जांच के लिए पहले ही बोर्ड का गठन किया है और इस प्रकार की जानकारी पहले बोर्ड को दी जानी चाहिए थी। पीआईए का विमान 22 मई को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें तीन बच्चों समेत 97 लोगों की मौत हो गई थी और सौभाग्यवश दो यात्री बच गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़