SCO summit updates: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आज गोवा पहुंचेंगे, वीडियो जारी कर कही ये बात
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आज गोवा पहुंचेंगे। वह शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी चार से पांच मई तक गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। हालांकि, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और बिलावल भुट्टो-जरदारी के बीच द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है। पुंछ हमले के कुछ दिनों बाद बिलावल भुट्टो जरदारी की भारत यात्रा हो रही है।
इसे भी पढ़ें: PAKvsNZ: जीत का सिलसिला जारी रखेगी पाकिस्तान या सीरीज में वापसी करने में सफल होगी न्यूजीलैंड
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आज गोवा पहुंचेंगे। वह शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। बिलावल भुट्टो ने कहा कि इस बैठक में भाग लेने का मेरा निर्णय एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा के लिए तत्पर हूं।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़की के 'प्यार' में कुछ भी करने को हो गया तैयार, कैसे पुणे के छात्र विशाल की ISI की वजह से जिंदगी हुई बर्बाद!
20 अप्रैल को राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ इलाके से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंके थे. इस हमले में भारतीय सेना के पांच जवानों की जान चली गई थी। इसके अलावा, चीनी विदेश मंत्री किन गैंग और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव भी बैठक में भाग लेंगे। जयशंकर गोवा में अपने चीनी और रूसी समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
#WATCH पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आज गोवा पहुंचेंगे। वह शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
उन्होंने कहा, "इस बैठक में भाग लेने का मेरा निर्णय एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं मित्र देशों… pic.twitter.com/FljsyVn4Pi
अन्य न्यूज़