बौखलाए पाकिस्तान ने फिर दी Air Space बंद करने की धमकी, कराची में तीन रूट बंद

pakistan-again-threatened-to-shut-down-air-space-three-routes-closed-in-karachi
अंकित सिंह । Aug 28 2019 11:38AM

पाकिस्तान ने बालाकोट स्ट्राइक के बाद भी अपने वायुक्षेत्र को बंद कर दिया था। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत से अपने तमाम व्यपारिक और द्विपक्षीय रिश्ते खत्म करने की बात कही थी।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह लगातार भारत के खिलाफ गीदड़ भभकी जारी कर रहा है। कभी वह परमाणू हमले की धमकी देता तो कभी मानवाधिकार उलंघन की बात करता है। इसके अलावा वह हवाई स्पेस को बंद करने की भी धमकी देता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रही है। फवाद के इस बयान के बाद 28 अगस्त से 31 अगस्त तक कराची हवाई क्षेत्र के तीन मार्गों को बंद करने की सूचना दी गई।

पाकिस्तान ने बालाकोट स्ट्राइक के बाद भी अपने वायुक्षेत्र को बंद कर दिया था। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत से अपने तमाम व्यपारिक और द्विपक्षीय रिश्ते खत्म करने की बात कही थी। उसने समझौता और थार एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को भी बंद कर दिया हुआ है जो भारत और पाकिस्तान के लोगों को जोड़ती थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़