तनावपूर्ण संबंधों के बीच पाकिस्तान, अफगानिस्तान व्यापार वार्ता करेंगे

Pakistan Afghanistan
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अफगानिस्तान का दौरा करेगा। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि वाणिज्य सचिव खुर्रम आगा व्यापार संबंधी मामलों पर चर्चा के लिए 25 मार्च को अफगानिस्तान की दो दिवसीय यात्रा करेंगे।

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आपसी संबंधों में तनाव के बीच दोनों देश व्यापार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस सिलसिले में पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अफगानिस्तान का दौरा करेगा। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि वाणिज्य सचिव खुर्रम आगा व्यापार संबंधी मामलों पर चर्चा के लिए 25 मार्च को अफगानिस्तान की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। 

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के साथ व्यापार और आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में वाणिज्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव मारिया काजी औरअतिरिक्त सचिव वाजिद अली खान शामिल हैं। अफगानिस्तान ने भी यात्रा की पुष्टि की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़