बम विस्फोट में पाक नेशनल पार्टी के नेता और उनके भाई की मौत

Pak leader and brother die in bomb blast

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक विस्फोट में मुख्य विपक्षी पार्टी के एक नेता तथा उनके भाई की मौत हो गई।

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक विस्फोट में मुख्य विपक्षी पार्टी के एक नेता तथा उनके भाई की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आवामी नेशनल पार्टी के नेता अब्दुल रज्जाक और उनके भाई अब्दुल खालिक अपने वाहन में सवार होकर पिशिन की ओर जा रहे थे जहां उन्हें एक रैली में भाग लेना था। उसी दौरान हरनाई शाहराग रोड पर विस्फोट हुआ। हरनाई के उपायुक्त अब्दुल सलाम ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘ यह सड़क किनारे लगाया गया विस्फोटक था जिसमें उस समय विस्फोट हुआ जब उनका वाहन वहां से गुजर रहा था।’’

एक अन्य घटना में, बीती शाम नसीराबाद जिले के छत्तर इलाके में बिछाई गई बारूदी सुरंग की चपेट में आने के कारण दो लोग मारे गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके से गुजरते समय गाड़ीवान भागिया खान तथा एक चरवाहे हादी का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया और उनकी मौत हो गई। एक अन्य घटना में, बम विस्फोट के कारण लाहौर जाने वाली अकबर बुगती एक्सप्रेस, बोलान जिले के माछ इलाके में पटरी से उतर गई। यह बम रेल पटरी के निकट लगाया गया था और इस घटना में छह लोग घायल हो गए ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़