ढीठ पाक ने इस साल 2,050 से अधिक बार किया सीजफायर उल्लंघन, 21 भारतीयों की मौत

pak-committed-ceasefire-violations-more-than-2-050-times-this-year-21-indians-killed
[email protected] । Sep 16 2019 12:37PM

कुमार ने कहा कि भारत ने लगातार पाकिस्तान से कहा है कि वह नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने सुरक्षा बलों को 2003 के संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति का पालन करने और वहां शांति बनाये रखने के लिए कहे। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने पर दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने इस साल अब तक बिना उकसावे के 2,050 से अधिक बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया जिसमें 21 भारतीयों की मौत हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमने पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमा पार घुसपैठ को समर्थन देने और भारतीय नागरिकों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाने समेत बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करने पर अपनी चिंताएं पाकिस्तान के समक्ष उजागर की है। उन्होंने कहा कि इस साल उन्होंने बिना उकसावे के 2,050 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें 21 भारतीय लोगों की मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: पाक के सिंध प्रांत में भड़के दंगे, हिंदू समुदाय के प्रधानाचार्य के खिलाफ ईशनिंदा का मामला दर्ज

 कुमार ने कहा कि भारत ने लगातार पाकिस्तान से कहा है कि वह नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने सुरक्षा बलों को 2003 के संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति का पालन करने और वहां शांति बनाये रखने के लिए कहे। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने पर दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान और भारत कश्मीर को लेकर वाकयुद्ध में उलझे हैं तथा भारत ने उससे कहा कि यह उसका अंदरूनी मामला है। पाकिस्तान ने हाल ही में कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़