इमरान खान पर रहम नहीं करेगा पाक, एक लाख से अधिक लोग करेंगे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

over-a-lakh-to-protest-against-imran-khan-government
[email protected] । Oct 29 2019 12:01PM

दक्षिणपंथी दल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख फजलुर्रहमान के नेतृत्व में 31 अक्टूबर को ‘आजादी मार्च’ निकाला जाएगा, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी समेत सभी मुख्य विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के प्रदर्शन में एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। सोमवार को मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई। विपक्षी दलों ने इमरान खान पर चुनाव में धांधली कर सत्ता में आने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन का आह्वान किया है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में जेहाद का आह्वान कश्मीरियों और पाकिस्तानी हितों के खिलाफ: इमरान खान

दक्षिणपंथी दल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख फजलुर्रहमान के नेतृत्व में 31 अक्टूबर को ‘आजादी मार्च’ निकाला जाएगा, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी समेत सभी मुख्य विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है। जियो न्यूज  की खबर के अनुसारजमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के एक लाख से अधिक कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिये इस्लामाबाद आ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़