ओबामा ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से बात की

[email protected] । Jan 19 2017 12:42PM

ओबामा ने अफगानिस्तान के अपने समकक्ष अशरफ गनी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला से फोन पर बात कर दोनों देशों के बीच दृढ़ साझेदारी की सराहना की।

वाशिंगटन। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के अपने समकक्ष अशरफ गनी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला से फोन पर बात कर दोनों देशों के बीच दृढ़ साझेदारी की सराहना की। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ओबामा ने बुधवार को टेलीफोन पर गनी और अफगानिस्तान के सीईओ से बात की। दोनों के बीच फोन पर हुई बातचीत के ब्यौरे के अनुसार, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा ने अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच मजबूत साझेदारी की काफी सराहना की।’’

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘उन्होंने अफगान लोगों की खातिर प्रतिबद्धता के लिए नेताओं की तारीफ की और भ्रष्टाचार को कम करने और कानून व्यवस्था का समर्थन करने के लिए सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की। राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बनाये रखने के उनके साझा प्रयासों को जारी रखने के लिए दोनों नेताओं को प्रोत्साहित किया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़