तालिबान की अंतरिम सरकार ने जारी किया फरमान, अब प्रदर्शनकारियों पर चलाई जाएंगी गोलियां

Taliban

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की घोषणा की थी। जिसके मुताबिक मुल्ला हसन अखुंद तालिबानी सरकार के प्रधानमंत्री बने।

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार का गठन हो गया है। इसी के साथ नई सरकार ने पहला फरमान जारी किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने का आदेश जारी किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की घोषणा की थी। जिसके मुताबिक मुल्ला हसन अखुंद तालिबानी सरकार के प्रधानमंत्री बने। जबकि मुल्ला बरादर को उप प्रधानमंत्री का पद मिला। 

इसे भी पढ़ें: कैसा है तालिबान कैबिनेट 2.0, काबिलियत के नाम पर UNSC की वेरिफाइड मुहर के साथ सभी की CV में आतंकी का ठप्पा सबसे ऊपर है चस्पा 

महिलाओं ने किया प्रदर्शन 

काबुल में महिलाओं समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारी ने मंगलवार को पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान तालिबान ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए गोलीबारी की थी। वहीं प्रदर्शन को कवर कर रहे कई अफगानी पत्रकारों को भी गिरफ्तार किया। दरअसल, काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के सामने अफगानिस्तान के आंतरिक मामले में पाकिस्तान के कथित हस्तक्षेप के खिलाफ प्रदर्शन हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़