अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 3 नवंबर को ट्रम्प के प्रयास और बाइडेन की मंदी के बीच होगा चयन
ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुई अंतिम बहस के एक दिन बाद कहा, ‘‘बाइडेन ने कल रात साबित कर दिया कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है।’’ ट्रम्प ने आरोप लगाया कि बाइडेन कट्टरपंथी, समाजवादी वामपंथियों के पूरे नियंत्रण में हैं।
वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी इस चुनाव में उनके प्रशासन के प्रयासों के चलते अर्थव्यवस्था के ‘‘अत्यंत तेजी से पटरी पर लौटने’’ और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के कारण पैदा होने वाली ‘‘मंदी’’ के बीच चयन करेंगे। ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुई अंतिम बहस के एक दिन बाद कहा, ‘‘बाइडेन ने कल रात साबित कर दिया कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है।’’ ट्रम्प ने अपने हजारों समर्थकों के बीच कहा कि इस देश ने स्वयं देखा कि यह चुनाव तेजी से पटरी पर लौटने के ट्रम्प के प्रयास और बाइडेन की मंदी के बीच चयन होगा।
इसे भी पढ़ें: जानिए भारत-अमेरिका की टू-प्लस-टू वार्ता में किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा
उन्होंने कहा कि तीन नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाला चुनाव अमेरिका की सफलता को लेकर आशावादी एवं देशभक्ति वाली सोच और बाइडेन की ‘‘निराशाजनक सोच’’ के बीच चयन होगा। ट्रम्प ने आरोप लगाया कि बाइडेन कट्टरपंथी, समाजवादी वामपंथियों के पूरे नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह देश कभी समाजवादी देश नहीं होगा। कभी नहीं। कल रात का सबसे अहम क्षण तब था, जब जो बाइडेन ने स्वीकार किया कि वह तेल उद्योग को समाप्त करना चाहते हैं।’’ उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को भी ‘‘अत्यंत कट्टर वामपंथी’’ बताया।
अन्य न्यूज़