तालिबान के दावे को नॉर्दन एलायंस ने किया खारिज, 40 को ढेर करने के बाद अहमद मसूद बोले- गुलामी हमारे स्वभाव में नहीं
रेजिस्टेंस फोर्स के कमांडर अहमद मसूद ने अपने सैनिकों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि या तो हम आज़ाद रहेंगे या फिर उन शहीदों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने आजादी के लिए अपनी जान दे दी। गुलामी हमारे स्वभाव में नहीं है।
काबुल। तालिबान का अफगानिस्तान के 34 में से 33 प्रांत पर कब्जा है लेकिन पंजशीर अभी भी दूर है। हालांकि पंजशीर पर कब्जा करने के उद्देश्य से तालिबान ने अपने लड़ाकों को वहां भेजा है। तालीबानी लड़ाकों और नॉर्दन एलायंस के बीच गोलीबारी जारी है।
इसे भी पढ़ें: उत्तेजक धारावाहिकों को बंद कर जानवरों से संबंधित कार्यक्रम चला रहा तालिबान
40 तालिबानी को किया ढेरतालिबान ने गुरुवार को पंजशीर के शोतुल में हमला किया था। इस दौरान नॉर्दन एलायंस ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 40 से ज्यादा तालिबानी लड़ाकों को ढेर कर दिया। जबकि 19 तालिबानियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नॉर्दन एलायंस ने खारिज किया दावावहीं, तालिबान ने दावा किया है कि पंजशीर की कई चोटियां पर हमले कब्जा कर लिया है। हालांकि नॉर्दन एलायंस ने उनके दावे को खारिज कर दिया। नॉर्दन एलायंस ने अपने योद्धाओं की नास्ता करते हुए तस्वीर साझा की। जिसमें उन्होंने लिखा कि तालिबान ने जहां कब्जा करने के दावा किया है वहां से कुछ किमी दूर रेजिस्टेंस फोर्स नास्ता कर रही है।नॉर्दन एलायंस ने कहा कि तालिबान को कहीं भी आगे नहीं बढ़ने दिया गया है। उनके सभी दावे गलत हैं। वहीं, नॉर्दन एलायंस ने कहा कि मुख्य प्रवेश द्वारा पर हमारा कब्जा बरकरार है। जबकि तालिबान ने इस पर कब्जे का दावा किया था।#photo📷 Panjshir 📍
— Northern Alliance 🇭🇺 (@NA2NRF) September 3, 2021
Resistance Forces eating breakfast a few kilometers above Paryan district of Panjshir, where the Taliban claims to have captured.#AhmadMassoud #Resistance2 pic.twitter.com/HBgdW42pui
इसे भी पढ़ें: कौन है मुल्ला बरादर ? जिसके हाथ में होगी तालिबान सरकार की कमान
इसी बीच रेजिस्टेंस फोर्स के कमांडर अहमद मसूद ने अपने सैनिकों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि या तो हम आज़ाद रहेंगे या फिर उन शहीदों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने आजादी के लिए अपनी जान दे दी। गुलामी हमारे स्वभाव में नहीं है।
अन्य न्यूज़