उत्तर कोरिया ने कम दूरी के मिसाइलो का किया परीक्षण
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने उत्तर तटीय शहर वोनसन के नजदीक हुडो प्रायद्वीप से कम दूरी के कई प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया।
सियोल। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी के प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया है। परमाणु वार्ता गतिरोध के मद्देनजर इस परीक्षण को अमेरिका पर दबाव बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फरवरी में हुई शिखर वार्ता विफल रही थी जिसके बाद से दोनों नेता आगे नहीं बढ़े हैं। दोनों ही पक्षों के बीच प्रतिबंधों और प्योंगयांग के परमाणु आयुध को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी।
#UPDATE White House says it is watching North Korea's actions after the South Korean military says Pyongyang launched short-range missiles into the sea https://t.co/90Ua3b53M1
— AFP news agency (@AFP) May 4, 2019
📷North Korean leader Kim Jong Un at the Russian port of Vladivostok, April 26 pic.twitter.com/MaYD6St0PV
इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के साथ बहुपक्षीय नहीं, अकेले बातचीत चाहते हैं ट्रंप: अमेरिकी अधिकारी
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने उत्तर तटीय शहर वोनसन के नजदीक हुडो प्रायद्वीप से कम दूरी के कई प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ये प्रक्षेपास्त्र पूर्वी सागर जिसे जापान सागर भी कहा जाता है, की ओर 70 से 200 किलोमीटर की दूरी तक गए। उत्तर कोरिया ने इससे पहले नवंबर 2017 में मिसाइल का परीक्षण किया था।
अन्य न्यूज़