तालिबान ने जारी की वीडियो, कहा- 9/11 हमलों के लिए केवल अमेरिका है दोषी

Newly Released Taliban Video Blames U.S. For 9/11
निधि अविनाश । Sep 4 2021 5:19PM

तालिबान ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह 9/11 आतंकी हमलों के लिए अमेरिका को दोषी ठहरा रहा है।बताया गया कि, अमेरिका सच्ची आतंकवादी पार्टी है, जबकि 9/11 हमले मुस्लिम दुनिया के खिलाफ संयुक्त राज्य की आक्रामकता की नीति का परिणाम थे।

तालिबान ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह 9/11 आतंकी हमलों के लिए अमेरिका को दोषी ठहरा रहा है। बता दें कि अल कायदा ने 11 सितंबर 2001 को आतंकवादी हमला किया था जिसमें लगभग 3000अमेरिकियों की हत्या हुई थी। डेली वायर में छपी एक खबर के मुताबिक, फ़ाउंडेशन ऑफ़ डिफेन्स ऑफ़ डेमोक्रेसीज़ लॉन्ग वॉर जर्नल की रिपोर्ट में तालिबानियों को ऊपर बनी विक्टोरियस फ़ोर्स 3 नाम की एक शॉर्ट फिल्म है जिसे अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आरटीए टेलीविजन स्टेशन पर प्रसारित किया गया था। इस फिल्म में तालिबान जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे है।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं खातिरा हाशिमी ? जिनके साथ तालिबान ने क्रूरता की सारी हदें की थी पार, निकाल ली थी दोनों आंखें

फिल्म के स्टोरीटेलर ने बताया कि, अमेरिका सच्ची "आतंकवादी" पार्टी है, जबकि 9/11 "हमले मुस्लिम दुनिया के खिलाफ संयुक्त राज्य की आक्रामकता की नीति का परिणाम थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने इस मुद्दे पर इस्लामी अमीरात के उचित रुख पर विचार किए बिना एक सैन्य आक्रमण शुरू किया।लॉन्ग वॉर जर्नल के मुताबिक, तालिबान ने 9/11 से पहले अल कायदा को पनाह देने और उसके साथ काम करने की जिम्मेदारी कभी स्वीकार नहीं की। दोनों आज तक आपस में जुड़े हुए हैं। 9/11 के हमलों के कुछ ही हफ्तों बाद, तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर, जिसने ओसामा बिन लादेन को अमेरिका को सौपने से मना कर दिया था ने कहा कि, अमेरिका ने उस बुराई को बनाया है जो अब उस पर हमला कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़