कब्जे में लिए गए ईरानी टैंकर की नई तस्वीरें आई सामने, सीरिया में है टैंकर
ईरानी अधिकारियों ने हालांकि पोत के सीरिया में होने की बात स्वीकार नहीं की है। पोत ने सोमवार देर रात अपनी स्वचालित पहचान प्रणाली को बंद कर दिया था।
दुबई। कब्जे में लिए गए ईरानी तेल टैंकर ‘एड्रियन दरया 1’ के सीरियाई बंदरगाह टार्टस के पास होने की तस्वीरें सामने आई है, जबकि अमेरिका इसे पकड़ने की कोशिश कर रहा था। ‘मैक्सार टेक्नोलॉजीज’ की ओर से मिली उपग्रह तस्वीरों में पोत के वहां होने की जानकारी मिली है।
इसे भी पढ़ें: बहामास में तबाही मचाने के बाद डोरियन तूफान उत्तरी कैरोलिना के करीब पहुंचा
ईरानी अधिकारियों ने हालांकि पोत के सीरिया में होने की बात स्वीकार नहीं की है। पोत ने सोमवार देर रात अपनी स्वचालित पहचान प्रणाली को बंद कर दिया था। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन द्वारा कुछ दिन पहले ट्वीट की गई एक श्वेत-श्याम तस्वीर से ये तस्वीरें मेल खाती हैं।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास के पास फिदायीन विस्फोट, 12 की मौत, 42 घायल
EXCLUSIVE: Iranian tanker delivered its oil cargo to Syria, sources say https://t.co/SYNbMTelaO
— Ragıp Soylu (@ragipsoylu) September 6, 2019
अन्य न्यूज़