नेतन्याहू और गैंट्ज एकता सरकार की संभावनाएं तलाशने पर सहमत
राष्ट्रपति रेव्यूवेन रिवलिन ने यहां अपने कार्यालय में शाम आठ बजे के करीब दोनों नेताओं की मुलाकात कराई और दोनों के हाथ मिलवाए। दो घंटे बातचीत के बाद राष्ट्रपति ने दोनों नेताओं को आगे की बातचीत के लिए छोड़ दिया और वहां से निकल गए।
यरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके मुख्य विपक्षी बेनी गैंट्ज ने सोमवार को मुलाकात करके एकता सरकार के गठन की संभावनाए तलाशने पर सहमति जताई। पिछले सप्ताह चुनाव के बाद राष्ट्रपति के अनुरोध पर दोनों नेताओं ने मुलाकात की है। यह अहम बैठक चुनाव में किसी को भी बहुमत नहीं मिलने के बाद हुई है। नतीजों ने नेतन्याहू के पद पर बने रहने पर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं लेकिन वह पद छोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: इजराइल चुनाव: बेंजामिन नेतन्याहू और प्रतिद्वंद्वी के बीच कांटे की टक्कर
राष्ट्रपति रेव्यूवेन रिवलिन ने यहां अपने कार्यालय में शाम आठ बजे के करीब दोनों नेताओं की मुलाकात कराई और दोनों के हाथ मिलवाए। दो घंटे बातचीत के बाद राष्ट्रपति ने दोनों नेताओं को आगे की बातचीत के लिए छोड़ दिया और वहां से निकल गए।
इसे भी पढ़ें: इजराइल के नागरिकों ने पांच महीने में दूसरी बार हुए आमचुनाव में वोट डाले
बैठक के बाद नेतन्याहू और गैंट्ज ने एक संयुक्त बयान जारी करके कहा कि दोनों पार्टी के वार्ताकार मंगलवार को मुलाकात करेंगे और इसके बाद बुधवार को दोनों नेता दोबारा मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति राविन पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका मानना है कि टिकाऊ गठबंधन के लिए दोनों पार्टियों की मिली जुली एकता सरकार जरूरी है। उन्होंने दोनों नेताओं को संबोधित करते हुए एक बयान में कहा ,‘‘हमने इस ओर एक अहम कदम आगे बढ़ाया है। जनता दूसरा चुनाव नहीं चाहती। उन्होंने आगे आ कर मतदान किया है। अब आपकी बारी है...।’’
अन्य न्यूज़