Nepal के प्रधानमंत्री 16 सितंबर को 10 दिवसीय अमेरिका और चीन की यात्रा पर प्रस्थान करेंगे

Pushpa Kamal Dahal
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रधानमंत्री के करीबी सूत्रों के अनुसार प्रचंड न्यूयॉर्क में 21 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। अमेरिका में पांच दिन के प्रवास के बाद प्रचंड बीजिंग जाएंगे और चार दिन की चीन की यात्रा करेंगे।

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड 16 सितंबर को अमेरिका और चीन की 10 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री प्रचंड ने मंगलवार को यहां प्रमुख अखबारों के संपादकों के साथ बातचीत में कहा कि वह पहले अमेरिका जाएंगे, जहां वह 18 सितंबर से 26 सितंबर तक न्यूयॉर्क में आयोजित 78वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के करीबी सूत्रों के अनुसार प्रचंड न्यूयॉर्क में 21 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। अमेरिका में पांच दिन के प्रवास के बाद प्रचंड बीजिंग जाएंगे और चार दिन की चीन की यात्रा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस: विश्व के नेताओं ने भारत के साथ विशेष और रणनीतिक साझेदारी को रेखांकित किया

बीजिंग में आयोजित एशियाई खेलों में शामिल होने वाले नेपाली प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में प्रधानमंत्री वहां उच्चस्तरीय राजनीतिक वार्ता में भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रचंड वहां चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात कर सकते हैं। प्रचंड अमेरिका और चीन की दस दिन की यात्रा समाप्त करते हुए 25 सितंबर को काठमांडू लौटेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़