चीन के अतिक्रमण करने की खबरों को नेपाल विदेश मंत्रालय ने किया खारिज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 26 2020 10:40AM
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चीन द्वारा नेपाली क्षेत्र पर ‘‘कब्जा’’ किए जाने की मीडिया में आई खबरों पर उसका ध्यान गया है। इसने कहा कि दोनों देशों के बीच पांच अक्टूबर 1961 को हुई सीमा संधि तथा उसके बाद हस्ताक्षरित प्रोटोकॉल में सीमा का वर्णन है।
काठमांडू। नेपाल ने मीडिया में आई चीन के अतिक्रमण करने की खबरों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया और कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा एक संधि के आधार पर और उसके बाद उनके बीच हस्ताक्षर किये गये प्रोटोकॉल पर निर्धारित की गई थी। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चीन द्वारा नेपाली क्षेत्र पर ‘‘कब्जा’’ किए जाने की मीडिया में आई खबरों पर उसका ध्यान गया है।
इसे भी पढ़ें: नेपाल की वजह से बिहार मे बाढ़ का खतरा, बांध मरम्मत कार्य में लगाया अड़ंगा
इसने कहा कि दोनों देशों के बीच पांच अक्टूबर 1961 को हुई सीमा संधि तथा उसके बाद हस्ताक्षरित प्रोटोकॉल में सीमा का वर्णन है। इसने कहा कि मीडिया में खंभा नंबर 37 और 38 के गायब होने की बात कही गई है, लेकिन ये खंभे कभी अस्तित्व में थे ही नहीं। मंत्रालय ने कहा कि यदि कोई मुद्दा उठता है, तो नेपाल सरकार दोनों देशों के संबद्ध अधिकारियों के बीच बैठक के जरिए इसका हल कर लेगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़