नेपाल ने 18 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 31 मई तक किया स्थगित

Nepal lockdown

सरकारी ‘नेपाल टेलीविजन’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बालुवाटर स्थित आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिए गए। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन लगाया था।

काठमांडू। नेपाल ने घातक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार को देशव्यापी लॉकडाउन को 18 मई तक के लिए बढ़ा दिया और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और भारत तथा चीन जैसे पड़ोसी देशों के साथ सीमा पार गतिविधियों को 31 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। सरकारी ‘नेपाल टेलीविजन’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बालुवाटर स्थित आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिए गए। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन लगाया था। वर्तमान में जारी लॉकडाउन गुरुवार को समाप्त होने वाला था। सरकार ने चौथी बार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया है। 

इसे भी पढ़ें: नेपाल में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए; कुल मामले 59 हुए 

रिपोर्ट में कहा गया है कि बैठक में 31 मई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और भारत और चीन जैसे पड़ोसी देशों के साथ सीमा पार से होने वाली गतिविधियों को स्थगित करने का फैसला किया गया। सरकार ने कहा कि वह काठमांडू घाटी में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करेगा ताकि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके। वर्तमान में जारी लॉकडाउन के बावजूद, देश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों लोग घाटी में आ रहे हैं। नेपाल में मंगलवार को कोरोना वायरस के सात नए मामलों की पुष्टि की गई, जिससे हिमालयी राष्ट्र में संक्रमण की संख्या 82 हो गई। देश में अब तक कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है।

इसे भी देखें : Muslim देशों से India के संबंध खराब कराने की Pakistan की चाल का खुलासा 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़