कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में नौसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

fighter jet
ani

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नौसेना ने एक बयान में बताया की ‘नेवल एयर स्टेशन लेमूर’ से एक ‘एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट’ उड़ान भरने के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे सैन बर्नार्डिनो काउंटी में ट्रोना इलाके में नीचे गिर गया। हादसे में जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।

कैलिफोर्निया (अमेरिका)। दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में शुक्रवार को नौसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नौसेना ने एक बयान में बताया की ‘नेवल एयर स्टेशन लेमूर’ से एक ‘एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट’ उड़ान भरने के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे सैन बर्नार्डिनो काउंटी में ट्रोना इलाके में नीचे गिर गया। हादसे में जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जून को ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

पायलट की पहचान और दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी। ट्रोना, एयर स्टेशन से लगभग 380 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। वर्ष 2019 में एक ‘नेवी सुपर हॉर्नेट’ नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान ‘डेथ वैली नेशनल पार्क’ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे पायलट की मौत हो गई और पार्क में मौजूद सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़