Navalny की मां बेटे के शव को गुप्त तरीके से दफनाने का कर रहीं विरोध

Navalny
Creative Common

सालेकहार्ड से एक वीडियो के माध्यम से अपना बयान जारी करते हुए ल्यूडमिला नवलनाया ने कहा कि जांचकर्ताओं ने शहर के मुर्दाघर में उन्हें उनके बेटे के शव को देखने की अनुमति दी।

रूस के शीर्ष विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मां ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने अपने बेटे के शव को देखा है और लोगों की नजरों से दूर गुप्त तरीके से अंतिम संस्कार के लिए सहमति के वास्ते अधिकारियों द्वारा बनाए जा रहे दबाव का वह पुरजोर विरोध कर रही हैं।

सालेकहार्ड से एक वीडियो के माध्यम से अपना बयान जारी करते हुए ल्यूडमिला नवलनाया ने कहा कि जांचकर्ताओं ने शहर के मुर्दाघर में उन्हें उनके बेटे के शव को देखने की अनुमति दी।

उन्होंने नवलनी का शव सौंपने की अपनी मांग दोहराई और गुप्त तरीके से शव को दफनाने पर सहमत होने के लिए अधिकारियों द्वारा बनाए जा रहे दबाव का विरोध किया। उन्होंने कहा, वे मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। वे शर्तें रख रहे हैं कि मेरे बेटे को कहां, कब और कैसे दफनाया जाए। वे चाहते हैं कि यह काम बिना किसी शोक समारोह के गुप्त तरीके से किया जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़